रवीना टंडन उन अभिनेत्रियों में से है जिन्हें अपने समय में सुपरस्टार का ताज मिला। रवीना की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि उनके समय में कोई और अभिनेत्री इन के समकक्ष नहीं थी। रवीना टंडन का आज जन्मदिन है और आज का हमारा लेख इस शुभ अवसर पर उन्ही को समर्पित है।
काफी बुलंद सितारों के साथ साथ रवीना टंडन प्रतिभाशाली भी हैं। जिस तरह फिल्म इंडस्ट्री में से एक खास शख्सियत हैं उसी तरह उनके ग्रहों में भी कुछ खास बात है जो हर किसी में नहीं होती उनकी ग्रह स्थिति कुछ ऐसी है जो उन्हें एक प्रतिष्ठित अदाकारा का स्थान दिलाने में सक्षम है।
उनके जन्म समय में बृहस्पति और चंद्रमा का गजकेसरी योग मौजूद है इसके अतिरिक्त अन्य सभी ग्रहों पर गुरु की दृष्टि है। चंद्रमा, गुरु के साथ होने पर बलशाली हो जाता है और ऐसे चंद्रमा को जब गुरु का साथ मिलता है तो व्यक्ति में क्रिएटिविटी के साथ साथ परिपक्वता भी आ जाती है चंद्रमा के कारण उनके चेहरे में मासूमियत तथा गुरु के कारण उनके चेहरे पर गंभीरता का समावेश है यह दोनों ग्रह अत्यंत बलशाली होकर कुंडली के बाकी ग्रहों को देखते हैं जिनमें सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र हैं इनकी कुंडली के अधिकांश ग्रहों पर बृहस्पति का प्रभाव होने के कारण इन्हें अपने जीवन में इतनी सफलता मिली।
अंक ज्योतिष के अनुसार भाग्यशाली तारीख़े और नंबर
जन्म कुंडली के अलावा अंक ज्योतिष के अनुसार भी इनके जीवन पर चंद्रमा का असर देखने को मिलता है अंक 2 और 4 की आवृत्ति उनके जीवन में बार बार होती रही है। इनकी जन्म तारीख को देखे (2+6+1+1+9+7+4) यदि देखा जाए तो रवीना टंडन की जन्म तारीख 2 और 6 का + भी 8 बनता है और देखा जाए तो 8 2 से विभाजित होता है
रवीना टंडन के जीवन में एक नजर इन की शादी की तारीख पर भी डालिए फरवरी के महीने में (22-2-2004) इस तारीख में यदि आप गौर से देखें तो अंक 2 की 4 बार आवृत्ति हुई है।
अंक दो ने उनके जीवन में हमेशा कुछ अच्छा ही किया है उनकी फिल्मों की रिलीज तो देखें तो जब भी दो के अंक की आवृत्ति हुई है उनकी फिल्में हिट रही हैं इन की पहली फिल्म को देख लें (22-2-1991) यहां अंक दो तीन बार आया है







रवीना टंडन के जीवन के अशुभ नंबर
- तकदीरवाला (1+2+5+1+9+9+5)=5
- जमाना दीवाना (2+8+7+1+9+9+5)=5
- कीमत (1+4+1+9+9+8)=5
- AKS (1+3+7+2+1)=5
- अंखियों से गोली मारे (2+8+2+2)=5
- सत्ता (7+2+2+3)=5
- एक से बढकर एक (1+7+9+2+4)=5
- जागो (6+2+2+4)=5
0 Comments